पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप
सिमडेगा : केरसई की मुखिया विमला केरकेट्टा ने पंचायत सचिव सह जन सेवक पर मनमानी का आरोप लगाया है. मुखिया का कहना है कि पंचायत सचिव परशुराम साहू मनमानी करते हैं तथा पंचायत सचिवालय से तीन माह से अनुपस्थित हैं. जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उनका यह भी कहना है कि पंचायत […]
सिमडेगा : केरसई की मुखिया विमला केरकेट्टा ने पंचायत सचिव सह जन सेवक पर मनमानी का आरोप लगाया है. मुखिया का कहना है कि पंचायत सचिव परशुराम साहू मनमानी करते हैं तथा पंचायत सचिवालय से तीन माह से अनुपस्थित हैं. जिस कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.
उनका यह भी कहना है कि पंचायत सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई है. मुखिया ने यह भी आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव श्री साहू द्वारा योजनाओं को फंसा कर रखा जाता है.
उनके द्वारा कागजात को भी दबा कर रखा गया है. मुखिया ने श्री साहू पर र्दुव्यवहार का भी आरोप लगाया है. इधर पंचायत सचिव परशुराम साहू का कहना है कि उस पर लगाये गये आरोप निराधार हैं. वह प्रतिदिन पंचायत सचिवालय जाते हैं तथा अपने कार्य का निष्पादन करते हैं.