महिला हत्याकांड में एक गिरफ्तार
सिमडेगा : बीते 20 दिसंबर को रेंगारीह थाना क्षेत्र के बरबेड़ा भंडारटोली निवासी 65 वर्षीय रोजालिया मिंज को गांव के ही कुंवर आइंद व जयंत आइंद ने डायन बता कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने जयंत आइंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए डीएसपी राजा कुमार मित्रा […]
सिमडेगा : बीते 20 दिसंबर को रेंगारीह थाना क्षेत्र के बरबेड़ा भंडारटोली निवासी 65 वर्षीय रोजालिया मिंज को गांव के ही कुंवर आइंद व जयंत आइंद ने डायन बता कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने जयंत आइंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि दोनों ने मिल कर रोजालिया मिंज की हत्या धारदार हथियार से मार कर की थी. हत्या करने के बाद शव को केलाघाघ डैम में डाल दिया था. घटना के बाद से ही दोनों फरार थे. पुलिस ने केलाघाघ डैम से सिर कटा शव को बरामद किया था. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सने वस्त्र भी बरामद किये थे.
दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी. शुक्रवार को एक आरोपी जयंत आइंद को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. श्री मित्रा ने यह भी बताया कि दोनों के खिलाफ रेंगारीह थाना में मामला दर्ज किया गया है.
इधर, गिरफ्तार आरोपी जयंत आइंद ने बताया कि मृतका रोजालिया मिंज के सिर को भी काट कर केलाघाघ डैम में ही डाल दिया है. उसने बताया कि उसके रिश्तेदार की गर्भवती पत्नी सपने में रोजालिया मिंज आती थी. जिससे वह काफी भयभीत हो गयी थी. इसके बाद ही उक्त लोगों ने डायन बता कर हत्या की योजना बनायी.