बानो में हाथियों ने महिला को कुचला

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के कई पंचायत इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं. जंगली हाथियों ने झुंड के कहर से अब तक दो लोगों की जान गयी है. वहीं 20 घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों के दल ने दो दिन पूर्व जराकेल में साइबल सिंह को मारने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:35 AM

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के कई पंचायत इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं. जंगली हाथियों ने झुंड के कहर से अब तक दो लोगों की जान गयी है. वहीं 20 घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों के दल ने दो दिन पूर्व जराकेल में साइबल सिंह को मारने के बाद बीती रात बड़ारायका में एक महिला रेजिना उरांव को कुचल कर मार डाला. घटना से उकौली, बड़काडुइल, कनारोंवा, बांकी, बेड़ाइरगी सहित अन्य पंचायत के लोग भयभीत हैं.