चापानल में लगा दिया गया है ताला
सिमडेगा : नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र परिसर में लगा चापानल में ताला जड़ दिया गया है. इससे कोई अन्य व्यक्ति या राहगीर उक्त चापानल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. दाल-भात योजना को लेकर एक माह पूर्व ही चापानल […]
सिमडेगा : नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र परिसर में लगा चापानल में ताला जड़ दिया गया है. इससे कोई अन्य व्यक्ति या राहगीर उक्त चापानल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. दाल-भात योजना को लेकर एक माह पूर्व ही चापानल का निर्माण किया गया था.
किंतु चापानल में ताला जड़ देना, न्याय सम्मत नहीं है. बताया जाता है कि सुबह नौ बजे से तीन बजे तक दाल-भात योजना केंद्र खुलने के समय ही चापानल का ताला खोला जाता है. केंद्र बंद होने के साथ ही चापानल में ताला जड़ दिया जाता है. लोगों का कहना है कि चापानल का निर्माण सभी के लिए किया गया है, किंतु चापानल पर केंद्र संचालकों ने कब्जा जमा लिया है.