स्कूल भवन को खाली करने का नोटिस
– रविकांत साहू – सिमडेगा : एसडीओ ने बाजार टांड़ स्थित ब्रिलिएंट हाई स्कूल भवन को दो दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस दिया है.नोटिस में कहा गया है कि खाता नंबर 72, प्लॉट नंबर 3/3131 रकबा 15 डिसमिल केरेहिंद भूमि पर विद्यालय भवन बना दिया गया है. जिसे गवर्नमेंट कंट्रोल अधिनियम के तहत […]
– रविकांत साहू –
सिमडेगा : एसडीओ ने बाजार टांड़ स्थित ब्रिलिएंट हाई स्कूल भवन को दो दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस दिया है.नोटिस में कहा गया है कि खाता नंबर 72, प्लॉट नंबर 3/3131 रकबा 15 डिसमिल केरेहिंद भूमि पर विद्यालय भवन बना दिया गया है. जिसे गवर्नमेंट कंट्रोल अधिनियम के तहत दो दिनों के अंदर भवन व भूमि को खाली करें. नोटिस दिये जाने के बाद नागपुरिया संघ में खलबली मच गयी है. संघ के लोग एसडीओ द्वारा दिये गये नोटिस को गलत करार दे रहे हैं.