सिमडेगा : पीएलएफआइ के दो कमांडर ढेर

सिमडेगा : बानो में पुलिस से मुठभेड़ सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग जंगल में साेमवार काे पुलिस से हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ के दाे एरिया कमांडर मारे गये. उनकी पहचान विमल पाइक व कुजु गंझू के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एके 47 समेत चार हथियार बरामद किये हैं. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 5:58 AM

सिमडेगा : बानो में पुलिस से मुठभेड़

सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग जंगल में साेमवार काे पुलिस से हुई मुठभेड़ में पीएलएफआइ के दाे एरिया कमांडर मारे गये. उनकी पहचान विमल पाइक व कुजु गंझू के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एके 47 समेत चार हथियार बरामद किये हैं. पुलिस काे अंदेशा है कि मुठभेड़ के दाैरान सरगना दिनेश गाेप भी माैजूद था. छत्तीसगढ़ से आ रहे कुछ उग्रवादियाें से मिलने की उसकी याेजना थी. देर रात तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था. कुछ उग्रवादियाें काे गाेली लगने व गिरफ्तारी की भी सूचना है.

दिन में ही उग्रवादी विमल काे पुलिस ने पकड़ा था : इससे पहले मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.

सूचना थी कि पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप अपने आठ साथियों के साथ महाबुआंग के जंगली क्षेत्र में पहुंच रहा है. पुलिस ने दाेपहर तीन बजे एक उग्रवादी विमल पाइक को पकड़ा.

फिर उसके माध्यम से अन्य उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने विमल को फोन से अन्य साथियाें काे बुलाने को कहा. इसी बीच उग्रवादियाें की आेर से पुलिस पर फायरिंग शुरू हाे गयी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. अंधाधुंध फायरिंग में विमल पाइक समेत दो उग्रवादी मारे गये. आसपास जंगलों में मुठभेड़ देर शाम तक जारी थी.

Next Article

Exit mobile version