16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

699 बच्चे-बच्चियों ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्कार

लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह

बानो

. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च में गुरुवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह कार्यक्रम हुआ. इसमें 699 बच्चे-बच्चियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. सिमडेगा धर्मप्रांत के विकर जेनरल पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित थे. लचरागढ़ पल्ली पुरोहित फादर डीन एरिक जोसेफ कुल्लू व फादर जेवियर तोपनो के सहयोग से दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया. मौके पर बच्चे बच्चियों के माथे पर पवित्र तेल का विलोपन कर दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया गया. फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार पवित्र आत्मा द्वारा विश्वासियों के जीवन में आशीष कृपा का वरदान देता है. हमें धर्म के रास्ते पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले भाई-बहन पवित्र आत्मा के सात वरदानों को प्राप्त करते हैं. दृढ़ व आदर्श ख्रीस्तीय जीवन जीने का नमूना बन कर देश, राज्य व समाज के लिए अपने को योग्य व कर्मठ नागरिक बनाते हैं. दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे जीवन में हर क्षेत्र में दृढ़ता के साथ आगे बढ़े और जीवन में दया प्रेम परोपकार की भावना से हमेशा लोगों की सेवा करें. पवित्र मिस्सा बलिदान को प्रार्थनामय बनाने में विभिन्न क्षेत्रों से आये पुरोहितों ने सहयोग किया. कार्यक्रम में दृढ़ीकरण संस्कार पाने वाले बच्चे-बच्चियों को विभिन्न क्षेत्रों से आये पुरोहित अभिभावक व ग्रामीणों ने बधाई दी. मौके पर फादर आलोइस, फादर बेंजामीन, फादर क्लेमेंट, फादर अलविनुस, फादर मरियानुस गुलाब लुगून, फादर राजन, फादर पतरस, फादर विजिट, फादर सुजीत, फादर विजय, फादर नवीन, ब्रदर विनोद, शिलानंद बागे, विजय केरकेट्टा, एक्ल्जेडर, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर आरोग्यम उपस्थित थे. गीत का संचालन अनिता बडिंग, सिमोन बडिंग, एलिस म्यूजिक ग्रुप ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संघ, काथलिक सभा युवा संघ के सभी पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें