सेंट मेरीज स्कूल में युवा दिवस मना
सिमडेगा : सेंट मेरीज हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. विद्यालय की छात्रा बरखा एंड ग्रुप ने ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत प्रस्तुत किये. बच्चों एवं शिक्षकों ने […]
सिमडेगा : सेंट मेरीज हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. विद्यालय की छात्रा बरखा एंड ग्रुप ने ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत प्रस्तुत किये. बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार बक्शी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश अग्रवाल, अनूप खेस आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
विष्णु व नरेंद्र बने प्रखंड अध्यक्ष : ठेठइटांगर. ठेठइटांगर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक में ठेठइटांगर पूर्वी के लिये नरेंद्र बड़ाइक प्रखंड अध्यक्ष एवं विष्णु प्रसाद को ठेठइटांगर पश्चिमी के लिए प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. वहीं पश्चिमी के लिए रमेश प्रसाद एवं पूर्वी के लिए कृष्णा बड़ाइक को प्रखंड प्रतिनिधि चुना गया.