जमानत मिलने पर बधाई
सिमडेगा : राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में दिनेश प्रसाद, दलभंजन नागेसिया, अनस आलम, डेविड केरकेट्टा, घनश्याम सिंह, फिरोज खान, जगरनाथ बड़ाइक, दिगंबर सिंह, बालचंद सिंह, पारसनाथ तिवारी, हलधर बड़ाइक, जगरनाथ बड़ाइक, सुरेंद्र साव, मनोज लाल, प्रफुलित […]
सिमडेगा : राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में दिनेश प्रसाद, दलभंजन नागेसिया, अनस आलम, डेविड केरकेट्टा, घनश्याम सिंह, फिरोज खान, जगरनाथ बड़ाइक, दिगंबर सिंह, बालचंद सिंह, पारसनाथ तिवारी, हलधर बड़ाइक, जगरनाथ बड़ाइक, सुरेंद्र साव, मनोज लाल, प्रफुलित केरकेट्टा, जेम्स किड़ो, जेम्स केरकेट्टा, जुनाथ मुंडा, राजु खान, श्रावण साहू, बिना अग्नेस एक्का, मदन दास, संजय यादव, अजित डुंगडुंग, शंकर सिंह, अधिवक्ता मनोज नाग, गोविंद देव मेहर, जनक गोप, रामकुमार यादव, घूरन साहू, प्रदीप कुल्लू, विमला कुल्लू, खलीफा नूर चांद, सुरेंद्र साय, नारायण यादव, सुधीर किड़ो, अबिल नाग, मुसा खान, राम सिंह आदि शामिल हैं.