प्रभु यीशु प्रेम व शांति के प्रतीक
जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के लोंबोई बाजारटांड़ परिसर में आरसी व जीइएल मिशन के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक एनोस एक्का एवं विशिष्ट अतिथि आरसी मिशन के पल्ली पुरोहित फादर स्टेफन मिंज, जीइएल चर्च के पादरी आमोद मूसा सुरीन उपस्थित थे. इस अवसर पर चरनी को आशीष दी […]
जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के लोंबोई बाजारटांड़ परिसर में आरसी व जीइएल मिशन के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक एनोस एक्का एवं विशिष्ट अतिथि आरसी मिशन के पल्ली पुरोहित फादर स्टेफन मिंज, जीइएल चर्च के पादरी आमोद मूसा सुरीन उपस्थित थे.
इस अवसर पर चरनी को आशीष दी गयी तथा सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोंबोई पाहन टोली की बच्चियों ने हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस गाना पर नृत्य प्रस्तुत किया. अनसेलेम टोपनो ने हाय रे जनम परब, खुश परब गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा करमापानी, बाड़ीसेमर, हर्रापानी, तिलईजारा की मंडलियों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक एनोस एक्का ने कहा कि प्रभु यीशु प्रेम, शांति व भाईचारगी का प्रतीक हैं.
प्रभु को मन में बसा कर जीवन में आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनीति जागरूकता के अलावा लोगों में धार्मिक जागरूकता भी जरूरी है. उन्होंने नशापान से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशापान विकास में बाधक है. पादरी आमोद मूसा सूरीन ने कहा कि प्रभु शांतिदाता व मुक्तिदाता हैं. मानव को प्रभु के मार्ग पर जीवन व्यतीत करना चाहिए.
धन्यवाद ज्ञापन पल्ली पुरोहित फादर स्टेफन मिंज ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया शिशिर डांग, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, प्रखंड अध्यक्ष मसकल्याण सुरीन, रोहित सिंह, उबंलन डांग, रामचंद्र साहू, आलेख कंडूलना, जेवियर कंडूलना, बेरनाथ मिंज, विंसेंट कंडूलना, उबंलन बागे, सिमोन कंडूलना, कोमल कंडूलना, फिलिप होरो, असगर खान के अलावा काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.