जलडेगा में हड़िया-दारू बेचनेवालों की अब खैर नहीं
– 10 गांव की महिलाओं ने निकाली रैली – पुलिस से मांगा सहयोग जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वालों पर शामत आने वाली है. हड़िया-दारू की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध महिलाएं गोलबंद हो रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को दस गांव की महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए नशा […]
– 10 गांव की महिलाओं ने निकाली रैली
– पुलिस से मांगा सहयोग
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वालों पर शामत आने वाली है. हड़िया-दारू की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध महिलाएं गोलबंद हो रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को दस गांव की महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए नशा उन्मूलन रैली निकाली. रैली में लगभग चार सौ महिलाओं ने भाग लिया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जलडेगा, पतिअंबा, टंगिया, केलुगा, भीतबुना, बड़इबेड़ा, पाहनटोली, सरईटोली ,डीपाटोली व चिकटोली गांव की महिलाएं प्रखंड मुख्यालय में जमा हुई. यहां से रैली निकाली.
रैली में शामिल महिलाएं मुख्य पथ, चिकटोली, डीपाटोली, बाजार परिसर होते हुए थाना पहुंची. यहां पर पुलिस पदाधिकारियों से इस अभियान में सहयोग मांगा. साथ ही शराब बेचने एवं बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. रैली शामिल महिलाएं हड़ियाया-दारू बेचना बंद करो, शराब हमारा विनाश है आदि नारेबाजी कर रहे थे. रैली का नेतृत्व तारामणी साहू, सुनिता देवी, मो शमीमा खातून, सेतेंग टोपनो व सबिता देवी आदि कर रहे थे.