जतरा की सफलता के लिए किया जनसंपर्क

सिसई : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला के तत्वावधान में 10 फरवरी को गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित जतरा को सफल बनाने के लिए सिसई समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जतरा में शामिल होने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 1:10 AM
सिसई : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला के तत्वावधान में 10 फरवरी को गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित जतरा को सफल बनाने के लिए सिसई समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया.
लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जतरा में शामिल होने की अपील की़ समाज के जिला उपाध्यक्ष नीलांबर साहू ने कहा कि हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाना है. इसके लिए हम सभी मिल कर तैयारी करें. सिसई से काफी संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे. अभियान में कुलदीप साहू, छोटू साहू, जगतारण साहू, उपेंद्र साहू, राजमोहन साहू, लक्ष्मण साहू व जगदीश साहू सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version