अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलायें

थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक में पिछले माह हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने व फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 11:52 PM
थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक में पिछले माह हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने व फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
एसपी श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलायें़ आपराधिक छवि वालोंपर नजर रखें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें. गश्ती कार्य में तेजी लायें.
उन्होंने नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बना कर काम करने को कहा़ बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से एसपी को अवगत कराया. बैठक में एसडीपीओ मो कौशर अली, डीएसपी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, सार्जेंट मेजर संतोष कुमार,
सदर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, बोलबा थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, कुरडेग थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, केरसई थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, पाकरटांड़ थाना प्रभारी बृज कुमार, कोलेबिरा थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा, जलडेगा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, बांसजोर ओपी प्रभारी सामुएल लिंडा, बीरू मुफस्सिल थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version