Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
कोलेबिरा : कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ स्थित बाघचंडी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को शुरू हुआ़ पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी़ पुरोहित भरथू द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा को रवाना किया़ करीब 2100 युवती व महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया़ देवनदी तट से चार किमी की दूरी तय […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ स्थित बाघचंडी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को शुरू हुआ़ पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी़ पुरोहित भरथू द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा को रवाना किया़ करीब 2100 युवती व महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया़ देवनदी तट से चार किमी की दूरी तय की़ कलश में जल लेकर महिलाएं बाघचंडी मंदिर परिसर पहुंची़, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित की गयी़
इस अवसर पर रामरेखा बाबा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इधर, श्रद्धालुओं के लिए कमेटी की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थी़ कलश यात्रा में कोलेबिरा के अलावा जलडेगा, बानो, पालकोट, सिमडेगा के श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया़ 13 फरवरी को मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू होगा़ 14 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा के दौरान भाजपा नेता मनोज नागेशिया, पुजारी लगन सिंह, पंचम सिंह, तारकेश्वर सिंह, नंदकिशोर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, जीतन साहू, भागीरथी साहू, प्रदीप साहू, दिलेश्वर साहू, विनय अग्रवाल, भोला साहू, रामकेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़
गायत्री मंदिर में अखंड जाप शुरू
सिमडेगा़ : सामटोली स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में पूज्य गुरुदेव पंडित राम शर्मा आचार्य के जन्म दिवस पर शुक्रवार को अनुष्ठान शुरू हुआ़ प्रात: सात बजे से अखंड जाप आरंभ किया गया, जो संध्या पांच बजे तक चला. इस क्रम में भजन कीर्तन भी किया गया. आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर शांतिकुंज के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार साहनी एवं मुख्य ट्रस्टी उमालाल के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement