ग्रामीणों ने पौधरोपण का काम बंद करवाया
बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत के हजारीबेड़ा पहराटोली व बानो प्रखंड के बड़ोमदा में सामाजिक वानिकी द्वारा चल रहे पाैधरोपण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार हजारीबेड़ा में 50 हेक्टेयर में 40 हजार पौधे व बड़ोमदा में 50 हजार पाैधे लगाने हैं. पाैधरोपण में आम, कटहल, शीशम, […]
बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत के हजारीबेड़ा पहराटोली व बानो प्रखंड के बड़ोमदा में सामाजिक वानिकी द्वारा चल रहे पाैधरोपण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार हजारीबेड़ा में 50 हेक्टेयर में 40 हजार पौधे व बड़ोमदा में 50 हजार पाैधे लगाने हैं. पाैधरोपण में आम, कटहल, शीशम, सागवान, गम्हार आदि हैं.
लचरागढ़ पंचायत के हजारीबेड़ा व पहारटोली जंगल में भी पाैधरोपण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन विरोध के कारण काम बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा पूर्व में पाैधरोपण किया गया था. कुछ दिन बाद वहां आग लग गयी थी.
इससे अधिकाश: पौधे नष्ट हो गये थे. इसके बाद संबंधित विभाग ने ग्रामीणों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकि दर्ज होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. पूर्व की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में कुछ हो जाने से विभाग द्वारा मामला दर्ज कराया जाता है.
इसी डर से पाैधरोपण का कार्य रोका गया है. सही तरीके से समझौता होने के बाद ही कार्य आरंभ होने दिया जायेगा. इधर, कोलेबिरा जिप सदस्य ने मामले की जानकारी ली. उन्होंने वनपाल व वनरक्षी को ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है.