पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी
आयोजन : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय बाल समागम सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में बाल समागम के तहत स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने किया़ पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा ने मशाल जलाया. इसके […]
आयोजन : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय बाल समागम
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में बाल समागम के तहत स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने किया़ पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा ने मशाल जलाया.
इसके बाद सभी प्रखंड के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया, जबकि छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुतु किया़ उदघाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है़ खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चे खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा है कि यह जिला खिलाड़ियों से भरा पड़ा है.
जरूरत है यहां की प्रतिभाओं को सामने लाने की़ स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने किया. संचालन शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, नप उपाध्यक्ष संतोष देवी, जिप सदस्य शीला देवी के अलावा सुशील सिंह, शांतिमुनी तिर्की, मनोज कोनबेगी, ओमप्रकाश अग्रवाल,सोहन बड़ाइक, अली इमाम, दिलीप प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, शिल्पी आइंद, मंजुला टेटे, रोजलिन बागे, आशा आनंदी मिंज, भगवती प्रसाद व निधि प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
अनसेलम, भुवनेश्वर, इमानुएल, नारायण, सहयुन, बेरनादेत, सुशील, सोमारू, जिलास, उज्ज्वल, बड़ेलाल, त्योफिल, नंदू, कलस्तुस, फ्रैंकलिन, नारायण, लाजरूस, ख्रिस्तोफर, सुशील, रेल, एग्नेस, राजेश, बड़ेलाल, इग्नासियुस, सोमरू, मायु, बलराम, जगन, भागीरथी, बाजू, मोहना, मिटिलडा, रामू चीक, अलबिस, मिकसग्रोन, आनंद, एरनेस्ट, जेराल्ड, विंसेंट, मंगरू, बिरसु, जेम्स, रंजीत, फिरंगी, दाउद, जगन, जेवियर, विश्राम, सुलेमान, हिलारूस, सुशील, जगन, वीरेंद्र , मरियानुस, अश्विनी, सुरेश, महेश्वर, दिनेश राम, मो क्यामुद्दीन, सुदामा, रवि प्रकाश, जटु राम, संजय अग्रवाल, अजीत साहू, अमृत नायक, सुरजीत साहू,श्यामलाल साहू,कपिल सिंह, कलस्तुस, मंगरू, लालमोहन, जितेंद्र, सुशील व आजाद सुरीन.
फार्म प्राप्त करें
सिमडेगा़ : भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा है कि जिले के भूतपूर्व सैनिक सर्विस पेंशन, पारिवारिक पेंशन व वन रैंक वन पेंशन योजना से संबंधित फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म भूतपूर्व सैनिक संघ के कार्यालय में उपलब्ध है.