पहाड़ी चीता के चीफ लेले साहू ने किया सरेंडर
सिमडेगा : पुलिस दबिश के कारण पहाड़ी चीता गिरोह के सुप्रीमाे लेले साहू ने शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. 20 हजार रुपये के ईनामी लेले साहू पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या के 10 सहित 28 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ ओड़िशा में भी कई मामले दर्ज […]
सिमडेगा : पुलिस दबिश के कारण पहाड़ी चीता गिरोह के सुप्रीमाे लेले साहू ने शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. 20 हजार रुपये के ईनामी लेले साहू पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या के 10 सहित 28 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ ओड़िशा में भी कई मामले दर्ज हैं. लेले साहू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही थी. इधर, लेले साहू ने स्थिति को देखते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह से संपर्क कर आत्मसमर्पण करने की बात कही. एसपी के निर्देश पर केरसई थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह जंगल में गये और लेले साहू को अपने साथ लेकर आये़
कई क्षेत्रों में था आतंक
जिले के बोलबा, जलडेगा, केरसई व ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में लेले साहू का आतंक था. वह जमीन विवाद के कारण वर्ष 2010 में दिलीप साहू के साथ संगठन में शामिल हुआ था. दिलीप साहू के मारे जाने के बाद लेले साहू ने स्वयं पहाड़ी चीता की कमान संभाल ली थी.