बंद हो मजदूरों का शोषण
सिमडेगा़ : मजदूरों के शोषण के खिलाफ झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वावधान में मजदूरों ने शुक्रवार को धरना दिया़ धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम मजदूरों ने अलबर्ट एक्का स्टेडियम से जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल मजदूर प्रखंड कार्यालय, कचहरी रोड , महावीर […]
सिमडेगा़ : मजदूरों के शोषण के खिलाफ झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वावधान में मजदूरों ने शुक्रवार को धरना दिया़ धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम मजदूरों ने अलबर्ट एक्का स्टेडियम से जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल मजदूर प्रखंड कार्यालय, कचहरी रोड , महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय के समीप धरना कार्यक्रम स्थल पहुंचे़
धरना को संबोधित करते यूनियन के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संवेदकों व बिचौलियों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूरों के साथ जब कभी भी दुर्घटना होती है, तो संवेदक मुंह मोड़ लेते हैं.पूर्व जिला परिषद सदस्य नील जस्टीन बेक ने भी धरना को संबोधित किया़ मौके पर रवींद्र कुमार, कुरबान खान, मंटू मेहर, दुतिया नायक, विमल नायक, सुनीता देवी, बाल मोहन राम, रेशमा देवी, जलील खान व दीपक राम सहित अन्य उपस्थित थे.