राहत देनेवाला है बजट

सिमडेगा : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट को लोगों ने सराहा है. अधिकतर लोगों ने आम बजट को राहत देनेवाला बताया है़ आम बजट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है़ शहरी क्षेत्र निवासी चिंटू वर्मा ने कहा कि बजट सराहनीय है. बजट में कृषि के लिए विशेष पैकेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:45 AM
सिमडेगा : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट को लोगों ने सराहा है. अधिकतर लोगों ने आम बजट को राहत देनेवाला बताया है़ आम बजट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है़ शहरी क्षेत्र निवासी चिंटू वर्मा ने कहा कि बजट सराहनीय है.
बजट में कृषि के लिए विशेष पैकेज दिया गया है. इससे गांव का विकास होगा़ गांव का विकास होगा, तो शहर का भी विकास होगा. मुरारी कुमार ने कहा कि बजट में हर गांव में बिजली पहुंचाने की घोषणा एवं एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जाने की घोषणा से ग्रामीणों का सपना पूरा होगा. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आम बजट में शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इससे हमारा देश शिक्षित होगा़ प्रकाश जायसवाल का कहना है कि आम बजट संतुलित है.
कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिये जाने की घोषणा से युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. इन्कम टैक्स में कोई फेरबदल नहीं किये जाने से लोगों को राहत मिली है. उमेश बड़ाइक ने कहा कि आम बजट में कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए जो विशेष पैकेज दिया गया है, इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा़ विवेक कुमार ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की घोषणा सराहनीय है. इससे बेरोजगारी दूर होगी.

Next Article

Exit mobile version