पदाधिकारी चले जाते हैं, पर सेवाएं याद रहती हैं : पीडीजे
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना में कार्यरत एसआई तपनारायण सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला जज केके झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामबाबू गुप्ता, उपायुक्त विजय कुमार सिंह , एसपी राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. समारोह के दौरान एसआई तपनारायण सिंह को […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना में कार्यरत एसआई तपनारायण सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला जज केके झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामबाबू गुप्ता, उपायुक्त विजय कुमार सिंह , एसपी राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
समारोह के दौरान एसआई तपनारायण सिंह को माला पहना कर लोगों ने स्वागत किया. पीडीजे केके झा ने गीता एवं छाता उपहार स्वरूप भेंट किया. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने भी उपहार स्वरूप अटैची भेंट की़ पीडीजे केके झा ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है. पदाधिकारी चले जाते हैं, किंतु उनकी सेवाएं याद रहती हैं.
उनके द्वारा किये कार्य ही उनकी पहचान बनती है. संचालन पुलिस इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव ने किया. मौके पर एपीपी अमित कुमार, एसडीपीओ मो कौशर अली,जेम्स लुगून, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा, थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, सहित अन्य मौजूद थे़