पर्वों में महाशिवरात्रि सबसे महान : मूर्ति बहन

ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में परमपिता परमात्मा शिव की 80वीं जयंती मनायी गयी सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पथ स्थित ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में निराकार ज्योति स्वरूप परमपिता परमात्मा शिव की 80वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर सुंदर लाल अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:21 AM
ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में परमपिता परमात्मा शिव की 80वीं जयंती मनायी गयी
सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पथ स्थित ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में निराकार ज्योति स्वरूप परमपिता परमात्मा शिव की 80वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर सुंदर लाल अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल एवं आर्यन बंसल ने संयुक्त रूप से शिव ध्वज फहराया. बच्चों ने शिव महिमा पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किये.
कुमारी रिद्धि ने चहक उठी है वादियां गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. आर्यन बंसल ने हमारा शिव है लख दाता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. जय ने शिव अनादि है, शिव अनंत है गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. संस्था की संचालिका मूर्ति बहन ने कहा कि सभी पर्वों में महाशिवरात्रि सबसे महान और अलौकिक पर्व है. यह पर्व मन के अंधकार को दूर करता है. मौके पर बहन संतोष, विद्या, विमला, दिव्या, पिंकी, सुशीला, दीपक, जय व आर्यन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version