छह दिनी रुद्र महायज्ञ 13 से, तैयारी जोरों पर
सिमडेगा : गांधी मैदान में यज्ञ समिति के तत्वावधान में छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 13 मार्च से किया गया है. छह दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी जोरों से की जा रही है. पूरे जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.कार्यक्रम में दर्जनों साधु संत भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य […]
सिमडेगा : गांधी मैदान में यज्ञ समिति के तत्वावधान में छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 13 मार्च से किया गया है. छह दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी जोरों से की जा रही है. पूरे जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.कार्यक्रम में दर्जनों साधु संत भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण किया जा रहा है. बिहार से आये कारीगर द्वारा यज्ञ मंडप का निर्माण किया जा रहा है.
रुद्र यज्ञ में जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी शैलेंद्रानंद जी महाराज, स्वामी गोपालाचार्य, स्वामी सर्वेश्वराचार्य, साध्वी शैल मिश्रा, स्वामी विरत दास, कृष्णकांत शास्त्री व मौनी बाबा आदि भाग लेंगे. छह दिवसीय इस कार्यक्रम में रामरेखाधाम के महंत उमाकांत जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम के संचालक स्वामी अर्जुनानंद भारती ने बताया कि 13 मार्च को सुबह सात बजे देवराहा बाबा आश्रम से कलश यात्रा निकाली जायेगी. 14 मार्च को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंथन द्वारा अग्नि प्रगट, यज्ञ प्रारंभ, 15 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन संध्या में प्रवचन होगा. 18 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति , महा भंडारा व प्रसाद वितरण किया जायेगा.