शहरी क्षेत्र में हटाया गया अतिक्रमण

अवहेलना. नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने खाली नहीं की जगह सिमडेगा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया़ इस दौरान उन दुकानदारों के दुकान हटाये गये, जिन्होंने अवैध रूप से भूमि कब्जा कर वहां दुकानें बना ली थी़ इसके अलावा अन्य जगहों से भी अतिक्रमण हटाया गया़ अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:24 AM
अवहेलना. नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने खाली नहीं की जगह
सिमडेगा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया़ इस दौरान उन दुकानदारों के दुकान हटाये गये, जिन्होंने अवैध रूप से भूमि कब्जा कर वहां दुकानें बना ली थी़ इसके अलावा अन्य जगहों से भी अतिक्रमण हटाया गया़ अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें नोटिस जारी कर स्वत: अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया थ़ा.
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक, मार्केट कांप्लेक्स सहित विभिन्न स्थानों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को खदेड़ा गया. साथ ही फाइन भी काटा गया. कचहरी रोड पर लगाये गये वाहनों के चालकों को भी खदेड़ा गया. दिन के लगभग 12 बजे एसडीओ दिलेश्वर महतो व सीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान पर निकली.
टीम में पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. सर्वप्रथम मार्केट कांप्लेक्स से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी. इसके बाद विभिन्न स्थलों पर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई सामानों को जब्त भी किया गया. इस दौरान एसडीओ दिलेश्वर महतो ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
लोग प्रशासन के निर्देश को समझें और दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास नहीं करें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के निर्देश पर ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. सरकार का निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. प्रतिदिन शहर की निगरानी भी की जायेगी, ताकि कोई सरकार जमीन का अतिक्रमण नहीं करे.

Next Article

Exit mobile version