कोर्ट के फैसले के बाद दखल दिलायी

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर की एक जमीन व चार कमरे के मकान पर आठ साल से चल रहे विवाद को कोर्ट द्वारा सुलझा लिया गया़ कोर्ट के फैसले के बाद न्यायालय कर्मियों की उपस्थिति में जमीन मालिक लीलावती देवी को जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर दखल दिलाया गया. जानकारी के मुताबिक खाता नंबर 200 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:42 AM
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर की एक जमीन व चार कमरे के मकान पर आठ साल से चल रहे विवाद को कोर्ट द्वारा सुलझा लिया गया़ कोर्ट के फैसले के बाद न्यायालय कर्मियों की उपस्थिति में जमीन मालिक लीलावती देवी को जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर दखल दिलाया गया. जानकारी के मुताबिक खाता नंबर 200 एवं प्लॉट नंबर 3216 पर लीलावती देवी व संजय विश्वास के बीच आठ साल से विवाद चल रहा था.
मामला सिविल कोर्ट में चल रहा था. सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन के फैसले के बाद मंगलवार को सिविल कोर्ट के नाजिर सुरेश कुमार चौधरी, अनुसेवक भगवान सिंह, नवीन कुमार, फुलवा उरांव, संदीप हेरजें एवं सअनि राम अनूप प्रसाद , महिला पुलिस सीतामनी कुमारी व कृष्णा बड़ाइक वहां पहुंचे और दावेदार संजय विश्वास की उपस्थिति में जमीन पर बने घर का ताला खोलवा और लीलावती देवी को जमीन पर दखल दिलाया़

Next Article

Exit mobile version