आदिवासी जमीन पर कब्जे के विरोध में पैदल मार्च

सिमडेगा़ : आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने एवं पंजी टू में अवैध रूप से नाम दर्ज करने के विरोध में ग्रामीणों ने असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू के नेतृत्व में सिमडेगा से रांची राजभवन तक पैदल मार्च किया. ग्रामीणों ने राजभवन में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:42 AM
सिमडेगा़ : आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने एवं पंजी टू में अवैध रूप से नाम दर्ज करने के विरोध में ग्रामीणों ने असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू के नेतृत्व में सिमडेगा से रांची राजभवन तक पैदल मार्च किया. ग्रामीणों ने राजभवन में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर गलत तरीके से पंजी टू में नाम दर्ज कराया जा रहा है. इससे आदिवासी समाज मर्माहत है.
इसी तरह समाहरणालय भवन, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार विभाग, थाना, प्रज्ञा केंद्र, अंचल कार्यालय, जन सुविधा केंद्र , नेत्रहीन विद्यालय सहित कई भवन आदिवासी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये हैं. वर्तमान में आदिवासियों की जमीन पर रोड चौड़ीकरण के नाम पर कब्जा किया जा रहा है. साथ ही मुआवजा का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है.
ऐसे कई ग्रामीण हैं, जिन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है. पैदल मार्च में सुभद्रा देवी, अनूप हेरेंज, अरुण बागे,संदीप महतो, हीरालाल महतो, सरधु महतो, संजय लोहरा, इरमिया खेस्स, महिपाल महतो,सैहुन खेस, लक्ष्मण महतो, महेंद्र महतो, लालमोहन महतो व इंद्र महतो सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version