उग्रवादियों से मुठभेड़ सौ राउंड फायरिंग
बानो (सिमडेगा) : बानो के डुमरिया मारीकेल में साेमवार काे पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के साथ मुठभेड़ हुई. कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने कई हथियार व सामान बरामद किये हैं. मुठभेड़ में पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप व एरिया कमांडर रामू गंझू का दस्ता शामिल था. महिला सदस्य भी थे. मुठभेड़ के बाद […]
बानो (सिमडेगा) : बानो के डुमरिया मारीकेल में साेमवार काे पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के साथ मुठभेड़ हुई. कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने कई हथियार व सामान बरामद किये हैं. मुठभेड़ में पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप व एरिया कमांडर रामू गंझू का दस्ता शामिल था.
महिला सदस्य भी थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाया. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा क्षेत्र में कैंप लगाने की योजना थी. मारीकेल गांव में पहाड़ी के निकट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
सुबह 9.30 बजे सीआरपीएफ जी/94 बटालियन के प्रभारी संबल राम, गिरदा के थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह व मनोहर कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर भेजा गया. पुलिस बल वहां पहुंची, ताे उग्रवादी फायिरिंग करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से लगभग 100 राउंड फायिरिंग हुई. जंगल का लाभ उठाते हुए उग्रवादी भाग निकले.