चढ़ा होली का रंग, सजा बाजार

होली. बाजार में कई तरह की पिचकारी व मुखौटे उपलब्ध होली को लेकर सिमडेगा और इसके समीप के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है़ होली के बाजार सज गये हैं, जहां विभिन्न तरह की पिचकारी व मुखौटे उपलब्ध हैं़ कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ लगी है़ सिमडेगा़ : सिमडेगा में होली का रंग चढ़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:11 AM
होली. बाजार में कई तरह की पिचकारी व मुखौटे उपलब्ध
होली को लेकर सिमडेगा और इसके समीप के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है़ होली के बाजार सज गये हैं, जहां विभिन्न तरह की पिचकारी व मुखौटे उपलब्ध हैं़ कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ लगी है़
सिमडेगा़ : सिमडेगा में होली का रंग चढ़ता नजर आ रहा है. चारों ओर होली का माहौल है. होली को लेकर बाजार भी सज गया है़ अबीर एवं पिचकारियों की बिक्री जम कर हो रही है. शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के अलावा अन्य स्थानों पर स्टॉल लगाये गये हैं, जहां लोगों की भीड़ लगी है.
विभिन्न संगठनों एवं शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में होली मिलन समारोह आयोजित हो रहे हैं. दुकानो में विभिन्न प्रकार की पिचकारी, मुखौटे, विभिन्न प्रकार के हेयर बिग व हंटर कैप आदि की बिक्री खूब हो रही है. हर्बल अबीर , कलर क्रीम आदि की भी मांग है.
रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा आदि गीत पर लोग थिरकते नजर आ रहे हैं. इधर, होली को लेकर कपड़ों की दुकान पर भी भीड़ लगी है़ लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. होली को लेकर विशेष रूप से युवाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version