जांच में गड़बड़ी उजागर

दौरा. शिकायत पर डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण कुरडेग : सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर बुधवार को डीडीसी विजय कुमार मुंजनी ने स्थल निरीक्षण कर जांच की. जानकारी के मुताबिक, जन संवाद में भी मनरेगा द्वारा कुरडेग प्रखंड में चल रहे कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 7:47 AM
दौरा. शिकायत पर डीडीसी ने किया स्थल निरीक्षण
कुरडेग : सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर बुधवार को डीडीसी विजय कुमार मुंजनी ने स्थल निरीक्षण कर जांच की. जानकारी के मुताबिक, जन संवाद में भी मनरेगा द्वारा कुरडेग प्रखंड में चल रहे कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी थी.
इतना ही नहीं, कुरडेग के जिप सदस्य मनोज साय ने भी जिला परिषद की बैठक में योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए जांच समिति बना कर योजनाओं की जांच का आग्रह किया था.
इधर, जांच समिति बनायी गयी, जिसके अध्यक्ष जिप सदस्य मनोज साय बनाये गये़ बुधवार को डीडीसी विजय कुमार मुंजनी कुरडेग पहुंचे. वे मनोज साय सहित बीडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ कालोबांध पहुंचे. जांच के दौरान डीडीसी ने बताया कि कालोबांध तक जो पथ स्वीकृत है, उसकी कोई आवश्यकता तथा उपयोगिता नहीं है.
डीडीसी ने कूप निर्माण कार्य तथा भूमि समतलीकरण कार्य में अनियमितता पकड़ी. पता चला कि कूप निर्माण व भूमि समतलीकरण में अवैध रूप से राशि की निकासी की गयी है. उक्त योजना में मजदूरी भी बकाया है. जांच के बाद डीडीसी सिमडेगा चले आये. इधर, जांच समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य मनोज साय ने कहा कि मनरेगा में सरकारी राशि की अवैध निकासी की गयी है. इस कार्य में बिचौलिया सहित कई कर्मचारी भी शामिल है. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए़

Next Article

Exit mobile version