मोटिया मजदूरों को मिलेगा पहचान पत्र
सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में मोटिया मजदूर संघ की बैठक अघनू तुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मोटिया मजदूरों का व्यापारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. बंद […]
सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में मोटिया मजदूर संघ की बैठक अघनू तुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मोटिया मजदूरों का व्यापारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. बंद के दौरान भी मोटिया मजदूरों से काम कराया जाता है. साप्ताहिक बंद का भी शहरी क्षेत्र में अनुपालन नहीं किया जा रहा है. स्थानीय मोटिया मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उनके स्थान पर बाहर के मजदूरों को बुला कर काम कराया जा रहा है.
अपने अधिकार के लिए मजदूरों को एकजुट होना होगा. बैठक में मोटिया मजदूराें को पहचान पत्र देने का निर्णय लिया गया. बंद के दौरान किसी भी मोटिया मजदूर को काम करते हुए पकड़े जाने पर 11 सौ रुपये अर्थ दंड लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में कलिंद्र केरकेट्टा, जतरू सोरेंग, लालू साहू, दामोदर नायक, राम अहीर , भरन बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, सुधीर इंदवार, दुखी केरकेट्टा, कृष्णा नायक, राटा केरकेट्टा व अघनु तुरी मौजूद थे़