सोने के जेवर लेकर फरार
सिमडेगा़ : सोना एवं चांदी के जेवरात साफ कराने के बहाने जेवरात लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, ठाकुरटोली निवासी प्रकाश के घर तीन युवक पहुंचे. उन्होंने अपने को साेने एवं चांदी के जेवरात की सफाई करने वाला बताया़ प्रकाश की पत्नी ने लगभग 40 हजार के सोने के […]
सिमडेगा़ : सोना एवं चांदी के जेवरात साफ कराने के बहाने जेवरात लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, ठाकुरटोली निवासी प्रकाश के घर तीन युवक पहुंचे.
उन्होंने अपने को साेने एवं चांदी के जेवरात की सफाई करने वाला बताया़ प्रकाश की पत्नी ने लगभग 40 हजार के सोने के जेवरात साफ करने के लिए उक्त तीनों युवक को दिये. इसी दौरान युवकों ने किसी सामान की मांग की. सामान लाने के लिए उक्त महिला घर के अंदर गयी. इस बीच तीनों युवक जेवरात लेकर फरार हो गये.