चाचा-चाची को टांगी से मार कर घायल किया
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा में एक भतीजे ने अपने चाचा-चाची को टांगी से मार कर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिन के लगभग 12 बजे खरवागढ़ा निवासी राजेश टोपनो व उनकी पत्नी जोहानी टोपनो अपने घर में थे. इसी बीच उनका भतीजा विजय टोपनो वहां पहुंचा और किसी बात […]
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा में एक भतीजे ने अपने चाचा-चाची को टांगी से मार कर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिन के लगभग 12 बजे खरवागढ़ा निवासी राजेश टोपनो व उनकी पत्नी जोहानी टोपनो अपने घर में थे. इसी बीच उनका भतीजा विजय टोपनो वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर चाचा-चाची से उलझ गया.
आवेश में आकर विजय टोपनो ने अपने चाचा-चाची को टांगी से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देेखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.