पेंशन संबंधी मामले को लंबित नहीं रखें : डीसी
सिमडेगा : पेंशन अदालत का आयोजन विभागवार पेंशन भुगतान की समीक्षा सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. पेंशन अदालत में विभागवार पेंशन भुगतान की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री सिंह ने सभी विभागों के लंबित मामलों का […]
सिमडेगा : पेंशन अदालत का आयोजन
विभागवार पेंशन भुगतान की समीक्षा
सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. पेंशन अदालत में विभागवार पेंशन भुगतान की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त श्री सिंह ने सभी विभागों के लंबित मामलों का जायजा लिया. उपायुक्त ने उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारियों को कहा कि पेंशन संबंधी मामले को लंबित नहीं रखें.
शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में पेंशन संबंधी मामले अधिक पाये गये. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पेंशन से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों में कार्रवाई होगी. पेंशनधारियों को ससमय पेंशन भुगतान सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग मेें लंबित पेंशन संबंधी मामलों को जिला स्थापन उपसमाहर्ता को तीन दिनों के अंदर समर्पित करें. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि पेंशन अदालत में सभी विभाग के पदाधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित हों. किसी कारण वश विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहते है तो उसकी सूचना बैठक से पहले दें तथा अपने विभाग के कर्मी को भेजना सुनिश्चित करें.
बैठक में मुख्य रूप से बैठक अपर समहर्ता अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, सीओ संजय कुमार सिंह, पेंशनर समाज के सचिव राम कैलाश राम, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष चंदन डे के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.