उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलायें
सिमडेगा़ : एसडीपीओ कार्यालय में थाना प्रभारियों की बैठक हुई़ अध्यक्षता एसडीपीओ मो कौशर अली ने की़ बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित घटनाओं का शीघ्र निष्पादन व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा गश्ती कार्य […]
सिमडेगा़ : एसडीपीओ कार्यालय में थाना प्रभारियों की बैठक हुई़ अध्यक्षता एसडीपीओ मो कौशर अली ने की़ बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित घटनाओं का शीघ्र निष्पादन व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा गश्ती कार्य में तेजी लायें.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें़ बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों ने एक माह की घटना से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, ठेठइटांगर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद , जलडेगा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा , बांसजोर ओपी प्रभारी सुशील कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.