22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकला चालीसवां का जुलूस

छह अखाड़ों ने भाग लिया सिमडेगा : सिमडेगा चालीसवां का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में छह अखाड़ा के लोगों ने भाग लिया. जिसमें मुजाहिद मुहल्ला, इदगाह मुहल्ला, आजाद बस्ती, नूर मुहल्ला, चट्टान मुहल्ला एवं भट्टीटोली के अखाड़े शामिल हैं. जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने शस्त्र […]

छह अखाड़ों ने भाग लिया

सिमडेगा : सिमडेगा चालीसवां का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में छह अखाड़ा के लोगों ने भाग लिया. जिसमें मुजाहिद मुहल्ला, इदगाह मुहल्ला, आजाद बस्ती, नूर मुहल्ला, चट्टान मुहल्ला एवं भट्टीटोली के अखाड़े शामिल हैं.

जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. जुलूस की शुरूआत खैरनटोली मुजाहिद मुहल्ला से की गयी. मुजाहिद मुहल्ला से निकाले गये जुलूस में शामिल लोग स्कूल मुहल्ला, मुख्य पथ होते हुए ईदगाह मुहल्ला तक पहुंचे. यहां ईदगाह मुहल्ला अखाड़ा के लोगों मुजाहिद मुहल्ला के जुलूस का स्वागत किया तथा दोनों अखाड़े के लोग साथ मिल कर आगे बढ़ते हुए भट्टीटोली हारूण रसीद चौक पहुंचे.

यहां पर आजाद बस्ती व भट्टीटोली अखाड़ा के लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी अखाड़े के लोग एक साथ मिल कर जुलूस को आगे बढ़ाया. जुलूस में शामिल लोग केलाघाघ रोड होते हुए आजाद बस्ती पहुंचे.

इस बीच जगह-जगह युवकों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. बच्चे व बुजुर्गो ने भी तलवारबाजी, लाठी सहित कई प्रकार के हथियारों के साथ खेल का प्रदर्शन किया. इस दौरान बंदिश गेम का भी प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल लोग नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसुलुल्लह, इसमाल का झंडा उंचा रहेगा आदि नारेबाजी कर रहे थे. जुलूस में डंका व ताशा वाले भी शामिल थे.

डंका व ताशा के ताल पर लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. जुलूस का समापन भट्ठीटोली हारूण रसीद चौक पर किया गया. यहां शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

जुलूस में मुख्य रूप से हाजी इमरोज खान, हाजी रियासत खान, मो तैयब अली, मो कलीम, मो शकूर, मो अयूब, मो सरोज, मो कासिम, बशीर खान, मो अलाउद्दीन, मो शहबान, मो सइद, मो सुलतान, मो सरवर, मो अफरोज, मो अजहर, मो रूस्तम, मो पापुल, मो इसलाम, मो मोहसिन, मो सुबहान के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें