अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मियों का वेतन काटा

सिमडेगा : जिला शिक्षा पदाधिकारी तुलसी दास ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय बाघडेगा व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बोलबा का औचक निरीक्षण किया.उच्च विद्यालय बाघडेगा में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार भगत 13 दिसंबर से, सहायक शिक्षक मनीषा बाड़ा 12 दिसंबर, महेंद्र तिर्की 14 दिसंबर से एवं लिपिक अनमोल बेक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 3:51 AM

सिमडेगा : जिला शिक्षा पदाधिकारी तुलसी दास ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय बाघडेगा व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बोलबा का औचक निरीक्षण किया.उच्च विद्यालय बाघडेगा में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार भगत 13 दिसंबर से, सहायक शिक्षक मनीषा बाड़ा 12 दिसंबर, महेंद्र तिर्की 14 दिसंबर से एवं लिपिक अनमोल बेक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में सहायक शिक्षक तेज कुमार केरकेट्टा, जोन सोरेंग व मोहन राय उपस्थित पाये गये.

निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि विद्यालय में 81 बच्चे नामांकित हैं किंतु सिर्फ 37 विद्यार्थी ही उपस्थित थे. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बोलबा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक राधा मोहन सिंह अनुपस्थित पाये गये. वहीं सहायक शिक्षक प्रभा बेक 13 दिसंबर से,दिलीप रवानी 13 दिसंबर से एवं दीपक राम 13 दिसंबर से अनुपस्थित पाये गये. वहीं अवधेश सिंह उपस्थिति बना कर विद्यालय से गायब थे.

यहां पर 149 विद्यार्थी नामांकित हैं. जबकि सिर्फ 30 विद्यार्थी उपस्थित थे. जिला शिक्षा अधीक्षक तुलसी दास ने उक्त शिक्षकों व कर्मियों का इस माह के वेतन पर रोक लगाते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

Next Article

Exit mobile version