दो माह का वेतन कटा

सिमडेगा : उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने जलडेगा प्रखंड के परबा पंचायत कर्मियों के दिसंबर व जनवरी के वेतन पर रोक लगा दी है. जिनके वेतन रोके गये हैं. उसमें पंचायत सेवक महेंद्र नाथ ओहदार, जन सेवक अघनु महतो, राजस्व कर्मचारी सिद्धेश्वर पासवान एवं रोजगार सेवक अभय सांगा शामिल हैं. यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 3:57 AM

सिमडेगा : उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने जलडेगा प्रखंड के परबा पंचायत कर्मियों के दिसंबर व जनवरी के वेतन पर रोक लगा दी है. जिनके वेतन रोके गये हैं. उसमें पंचायत सेवक महेंद्र नाथ ओहदार, जन सेवक अघनु महतो, राजस्व कर्मचारी सिद्धेश्वर पासवान एवं रोजगार सेवक अभय सांगा शामिल हैं.

यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा किये गये शिकायत पर की गयी है. परबा में जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष शिकायत की थी कि उक्त कर्मी पंचायत सचिवालय से अनुपस्थित रहते हैं तथा कार्यालय में ताला लटका रहता है.

Next Article

Exit mobile version