सिमडेगा : पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी.
लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. पुलिस इंस्पेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करें. साथ ही पुलिस गश्ती में इजाफा करें.
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास करें. बैठक में मुख्य रूप से कुरडेग थाना प्रभारी बुधराम उरांव, केरसई थाना प्रभारी पीपी खलखो, ठेठइटांगर थाना प्रभारी वृजलाल राम, बोलबा थाना प्रभारी दिवाकर मंडल, महिला थाना प्रभारी आरके कुजूर , एएसआई रामलाल उरांव, महेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.