ताइक्वांडो की टीम दिल्ली से पदक जीत कर लौटी

लोगों ने किया स्वागत सिमडेगा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर से आयोजित ताइक्वांडो स्पोर्ट एकेडमी का दो दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये सिमडेगा की ताइक्वांडो टीम दिल्ली गयी थी. यहां की टीम ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. टीम के खिलाड़ियों ने दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सन्नी अनुराग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 6:10 AM

लोगों ने किया स्वागत

सिमडेगा : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर से आयोजित ताइक्वांडो स्पोर्ट एकेडमी का दो दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये सिमडेगा की ताइक्वांडो टीम दिल्ली गयी थी.

यहां की टीम ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. टीम के खिलाड़ियों ने दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सन्नी अनुराग लकड़ा, जगदीश बिंङिाया एवं संदीप मिंज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. छह खिलाड़ियों ने छठा स्थान प्राप्त किया. खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सिमडेगा लौटने पर स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में उनका स्वागत किया गया.

खिलाड़ियों को माला पहना कर स्वागत एवं मिठाई खिला कर बधाई दी. दयाराम मेहर, गोविंद प्रधान व पप्पु कुमार मिस्त्री टीम का नेतृत्व कर रहे थे. टीम में अजय प्रधान, नितिर कोंगाड़ी, सायुन बागे, सन्नी अनुराज लकड़ा, दिनेश्वर साय, जगदीश बिंङिाया, भरत सिंह, सतीश कुमार, बजरंग तिर्की, संदीप खेस, समीर लकड़ा शामिल थे. इस अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, मनोज नगेसिया, खुशी राम कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, बसंत सोरेंग, मतियस कुल्लू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version