कंबल नहीं दिये जाने पर रोष

सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में एकल नारी सशक्ति संगठन की बैठक राहिल कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एकल नारी की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में प्रशासन द्वारा एकल नारियों को अब तक कंबल नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट किया गया. भूमिहीन एवं आवासहीन एकल नारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:11 AM

सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में एकल नारी सशक्ति संगठन की बैठक राहिल कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एकल नारी की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में प्रशासन द्वारा एकल नारियों को अब तक कंबल नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट किया गया.

भूमिहीन एवं आवासहीन एकल नारी की सूची तैयार करने, जिन एकल नारियों का नाम बीपीएल सूची में नहीं है, उनकी सूची तैयार करने, मनरेगा में काम के लिये आवेदन जमा करने, अंत्योदय कार्ड हेतु फार्म जमा करने, आजीविका चलाने हेतु पशुपालन विभाग से पशु की मांग करने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा संघर्ष कोष हेतु प्रत्येक सदस्यों से प्रत्येक माह पांच रुपये चंदा करने पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रेमिका कुल्लू, वीणा देवी, शमीमा खातून, शांति देवी, देवकी देवी, सुनिता कच्छप, रूकमनी देवी, बेरोनिका टोप्पो, शनिचरी देवी, शकुंतला देवी, प्रभावती कुजूर, अलामंता टेटे, मैकल खेस के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version