लकड़ी लदा दो वैन जब्त

सफलता .गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार सिमडेगा : सिमडेगा़ शहरी क्षेत्र के सलडेगा टोंगरी टोली से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर दो पिकअप वैन में लदा सखुआ का बोटा जब्त कर लिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 8:11 AM
सफलता .गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
सिमडेगा : सिमडेगा़ शहरी क्षेत्र के सलडेगा टोंगरी टोली से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर दो पिकअप वैन में लदा सखुआ का बोटा जब्त कर लिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ कौशर अली व बीरू थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा ने शस्त्र बलों के साथ सलडेगा टोंगरी टोली में छापामारी की़ छापामारी के दौरान जलडेगा की ओर से आ रहे दो पिकअप वैन को रोका गया.
चालक से लकड़ी के बारे में पूछताछ की तथा कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने पर वैन को लकड़ी समेत जब्त कर लिया गया. दोनों गाड़ी सदर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि जलडेगा थाना क्षेत्र के बेसराजरा निवासी दाउद नामक व्यक्ति के यहां से लकड़ी लायी जा रही था. जब्त लकड़ी में 40 पीस सखुआ का बोटा है. गिरफ्तार किये गये लोगों में सलडेगा निवासी शशि भूषण , बंगरू निवासी जयराम साहू, कोड़ी चौंक निवासी राजेंद्र साहू शामिल है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version