आदिवासी छात्र संघ ने सीएम का पुतला फूंका
सिमडेगा़ : मुख्यमंत्री द्वारा तेली व रौतिया समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश करने की घोषणा के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. महावीर चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय नीति […]
सिमडेगा़ : मुख्यमंत्री द्वारा तेली व रौतिया समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश करने की घोषणा के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. महावीर चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय नीति के नाम पर बाहरियों को बसाने की साजिश की जा रही है, जबकि तेली व रौतिया समाज आदिवासी संस्कृति से बिल्कुल अलग हैं. साथ ही नौकरी, जमीन व आरक्षण हड़पने की भी साजिश रची जा रही है.
आदिवासी छात्र संघ सरकार की इस नीति को बरदाश्त नहीं करेगा. वक्ताओं ने कहा कि 1932 को ही झारखंडी होने का आधार माना जाना चाहिए. इस मौके पर प्रदीप टोप्पो, वीरेंद्र बाड़ा, अखिलेश तिर्की,प्रदीप कुजूर, माइकल कुजूर, अरविंद मांझी, बिरसा मांझी, निरोज मिंज, प्रभात कुजूर, लीलाधर साय, श्वेता लकड़ा, भंजलिता केरकेट्टा, अनूपा सोरेंग,अंजलिना एक्का व सुमंती कंडुलना आदि उपस्थित थे.