महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

सिमडेगा : जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत जैन भवन से की गयी. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुष ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में महावीर भगवान का झंडा लिये हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:34 AM

सिमडेगा : जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत जैन भवन से की गयी. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुष ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में महावीर भगवान का झंडा लिये हुए थे. भगवान महावीर की झांकी को शामिल किया गया था.

लोग कृष्णनंदन महावीर भगवान की जय, अहिंसा परमो धर्म: आदि जयकारे लगा रहे थे. श्रद्धालु जैन भवन से निकल मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गये. यहां से वापस महावीर चौक , झूलन सिंह चौक, प्रखंड कार्यालय रोड होते हुए पुन: जैन भवन पहुंचे़

शोभा यात्रा का नेतृत्व नेमी चंद्र जैन, दरबारी लाल जैन, राम नारायण रोहिल्ला, प्रेमचंद जैन, राजकुमार जैन,रामवतार अग्रवाल, अशोक जैन मोहित, अशोक जैन राज, सुशील जैन, विमल जैन, विकास जैन, योगेंद्र रोहिल्ला आदि कर रहे थे. शोभा यात्रा में शामिल लोगों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. अग्रसेन चौक के निकट अग्रवाल सभा द्वारा, पेट्रोल पंप के निकट ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया.

अग्रवाल सभा द्वारा बुके देकर व माला पहना कर जैन सभा के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिये पेयजल एवं शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी. स्वागत करने वालों में अग्रवाल सभा के जगदीश गोयल, राधेश्याम मित्तल,मनोज जैन, बजरंग मित्तल, प्रदीप मित्तल, राम प्रकाश बंसल, शंकर अग्रवाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version