पानी के दुरुपयोग पर लगेगा जुर्माना

कोलेबिरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में मुखिया अलोमनी बागे की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पेयजलापूर्ति का दुरुपयोग करने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. भीषण गरमी को देखते हुए पंचायत में पेयजल की वर्तमान स्थिति पर विशेष चर्चा की गयी. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:35 AM
कोलेबिरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में मुखिया अलोमनी बागे की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पेयजलापूर्ति का दुरुपयोग करने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. भीषण गरमी को देखते हुए पंचायत में पेयजल की वर्तमान स्थिति पर विशेष चर्चा की गयी. कहा गया कि मुख्य लाइन में पानी की सप्लाई सुबह चार बजे की जायेगी.
सुबह छह बजे से आठ बजे साहू बस्ती के लिए पानी चालू रहेगा. आठ बजे के बाद पानी का सप्लाई बंद कर दिया जायेगा. बिजली विभाग से बिजली काटने का आग्रह किया जायेगा, ताकि कोई उपभोक्ता मोटर लगा कर पानी न भरे सके. कहा गया कि वैसे उपभोक्ता, जो भवन निर्माण कार्य, बागवानी या फिर अन्य वजह से पानी का दुरुपयोग करेंगे, उनपर समिति के सदस्य निगरानी रखेंगे़ औचक निरीक्षण करेंगे, पकड़े जाने पर समिति उन पर जुर्माना करेंगी या कानूनी कार्रवाई करेगी.
लाउडस्पीकर के माध्यम से पानी के बकायेदारो के नामों की घोषणा और बिल जमा करने की अपील की जायेगी. अवैध कनेक्शन वाले उपभोक्ता अपना कनेक्शन को जल्द वैध करा लें. अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष, रवींद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष फ्रांसिस केरकेट्टा, अलोग बागे, रंधीर कुमार, सुधीर कुमार व सदस्य के रूप में अलोक बागे, रंधीर कुमार व सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version