नये गिरिजाघर को दिया आशीष

बानो(सिमडेगा) : प्रखंड के लताकेल में नवनिर्मित जीइएल चर्च का संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी-पूर्वी डायोसिस कदमा खूंटी के बिशप जोलेन मार्शल टोपनो मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने नवनिर्मित चर्च पर पवित्र जल कर छिड़काव कर गिरजा घर को आशीष दिया़ मौके पर प्रभु भोज अनुष्ठान का भी आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 7:51 AM
बानो(सिमडेगा) : प्रखंड के लताकेल में नवनिर्मित जीइएल चर्च का संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिणी-पूर्वी डायोसिस कदमा खूंटी के बिशप जोलेन मार्शल टोपनो मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने नवनिर्मित चर्च पर पवित्र जल कर छिड़काव कर गिरजा घर को आशीष दिया़ मौके पर प्रभु भोज अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. बिशप जोलेन का सहयोग पादरी डेविड समद, पादरी उज्ज्वल केरकेट्टा, पादरी सुफल मरांडी, पादरी जेम्स गुड़िया, पादरी इके लुगून आदि ने किया. बिशप जोलेन ने कहा कि गिरजा घर को पवित्र रखना हर मसीही का कर्तव्य है. कार्यक्रम में बीडीओ सुलेमान मुंडरी, जुनास टोपनो, अनिल बागे, बहालेन कंडुलना, सलन टोपनो मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version