क्रशर के विरोध में निकाला जुलूस

कोलेबिरा (सिमडेगा) : प्रखंड के डोमटोली पंचायत अंतर्गत छगरीबंधा ग्राम में लीजधारी द्वारा क्रशर मशीन लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिप सदस्य फुलकुमारी समद के नेतृत्व में जुलूस निकाला. मालूम हो कि पिछले 22 अप्रैल को इस स्थान पर लीजधारी द्वारा पत्थर तोड़ने के लिए उच्च तीव्रता वाला विस्फोट किया गया था़ इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 1:00 AM
कोलेबिरा (सिमडेगा) : प्रखंड के डोमटोली पंचायत अंतर्गत छगरीबंधा ग्राम में लीजधारी द्वारा क्रशर मशीन लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिप सदस्य फुलकुमारी समद के नेतृत्व में जुलूस निकाला. मालूम हो कि पिछले 22 अप्रैल को इस स्थान पर लीजधारी द्वारा पत्थर तोड़ने के लिए उच्च तीव्रता वाला विस्फोट किया गया था़
इस कारण अगल-बगल के गांवों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. विस्फोट के कारण अगल-बगल की कृषि योग्य भूमि पूरी तरह के पत्थरों से पट गयी. इसके अलावा कई ग्रामीणों के महुवा पेड़ एवं अन्य पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. विस्फोट स्थल पर 20 फीट की गहराई पर 36 गड्ढे किये गये थे. क्रशर मशीन ग्रामीणों के लिए समस्या बन गयी है. उक्त समस्या को लेकर ही ग्रामीण प्रोजेक्ट बंद कराने की मांग कर रहे हैं.
साथ ही आंदोलनरत हैं. आंदोलन के क्रम में ही मंगलवार को ग्रामीणाें ने जुलूस निकाला. साथ ही उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर जॉन आइंद को सौंपा़ जुलूस में शामिल लोग थाना भी पहुंचे और थाना प्रभारी मनोहर कुमारी को भी ज्ञापन सौंपते हुए उक्त लीज को बंद करते हुए क्रशर मशीन हटाने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि क्रशर मशीन को चलाने में नियमों की अनदेखी की जा रही है. इस कारण पर्यावरण और भूमि को काफी नुकसान पहुंच सकता है. जुलूस में देवदर्शन बड़ाइक, लाली मिंज, नवलेन किंडो, दयाल सिंह, सिलवेस्टर कुल्लु, सुशाना समद, सफीरा किंडो, फ्रिस्का देवी, फुलजेम्स कंडुलना, सुधीर सोरेंग, अमित सिंह, सुरेश सिंह के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version