मजदूरों ने की कम मजदूरी भुगतान की शिकायत

मजदूरों से मिले मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, समस्याएं सुनीं कोलेबिरा (सिमडेगा) : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने अनिल टोप्पो चौक से सकोरला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:08 AM

मजदूरों से मिले मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, समस्याएं सुनीं

कोलेबिरा (सिमडेगा) : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने अनिल टोप्पो चौक से सकोरला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनी. मजदूरों ने कम मजदूरी दिये जाने की शिकायत की. मजदूरों ने बताया कि उन्हें मात्र 160 रुपये ही दिये जाते हैं.

सड़क निर्माण में काम कर रहे सुकरा सिंह,अमर सिंह, सुरजीत सिंह,जसमती देवी,लालमनी देवी, श्रीमती देवी, सुशीला डांग, उंबलन बागे,पुष्पा कुमारी, देवकी कुमारी व तारा देवी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा तय मजदूरी मांगने पर ठेकेदार द्वारा काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है. श्री सिंह ने रैसिया में हो रहे मॉडल स्कूल निर्माण में लगे मजदूरों से भी बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि पूरे जिले में मजदूरों का शोषण हो रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसी जानकारी वह जिला स्तरीय पदाधिकारियों को देंगे.

Next Article

Exit mobile version