साहसी एवं सुदृढ़ बनें छात्राएं : एसपी
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता सिमडेगा़ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा उपस्थित थे. प्रतियोगिता का […]
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता
सिमडेगा़ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा उपस्थित थे. प्रतियोगिता का विषय था उग्रवाद, बाल विवाह,पलायन. उक्त तीनों विषय पर छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये. उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. रायमुनी कुमारी द्वारा बाल विवाह के संबंध में रखे गये विचार को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्रथम पुरस्कार दिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने उसे पुरस्कृत किया.
बाल विवाह विषय पर ही दिये गये विचार के लिए महिमा टोप्पो को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने पुरस्कृत किया. वहीं पलायन पर दिये गये विचार के लिए युदिका तिर्की को तृतीय पुरस्कार दिया गया. उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सरोज कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि छात्राएं साहसी एवं सुदृढ़ बनें. छात्राएं शोषण के खिलाफ आगे आयें.
बाल विवाह, उग्रवाद व पलायन जिले के लिए गंभीर समस्या है. इसे जड़ से मिटाने की जरूरत है. कहा कि बाल विवाह के विरुद्ध बालिकाएं आगे आ रही हैं. बाल विवाह के प्रति छात्राएं जागरूक हों और इसका विरोध करें. मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार उरांव, एपीओ सुभाष हेमरोम के अलावा अन्य उपस्थित थे.