कुरडेग(सिमडेगा) : सिमडेगा से कुटमाकछार तक सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने कम मजदूरी देने की शिकायत कुरडेग थाना प्रभारी से की है. झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई मजदूर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही है़ 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है़ यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. मौके पर रौशनी तिग्गा, सुमन कुमारी, संतोषी कुमारी, जोलजन तिर्की, रश्मि कुमारी, सारनी टोप्पो, कविता कुमारी व नेहा टोप्पो के अलावा अन्य मजदूर उपस्थित थे.