उपद्रव करनेवालों पर होगी कार्रवाई

सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा स्थानीय नीति के खिलाफ में 14 मई को आयोजित झारखंड बंद को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बंद के दौरान उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बंद समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट कर सकते हैं, किंतु किसी भी प्रकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:02 AM
सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा स्थानीय नीति के खिलाफ में 14 मई को आयोजित झारखंड बंद को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बंद के दौरान उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बंद समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट कर सकते हैं, किंतु किसी भी प्रकार की गड़बड़ी किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त ने कहा कि आवागमन बाधित करने एवं जबरन दुकानें बंद कराने की इजाजत नहीं दी जायेगी. सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि बंद के दौरान कड़ी नजर बनाये रखें. गड़बड़ी की जवाबदेही उनकी होगी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि 13 मई को मशाल जुलूस निकाला जायेगा, किंतु मशाल जुलूस निकालने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. उन्हें सशर्त अनुमति दी जायेगी.
मशाल जुलूस के दौरान एवं बंद के दौरान कानून का पालन करना होगा. कानून का उल्लंघन करने एवं विधि व्यवस्था बिगाड़ने पर वह खुद सजा के भागीदार बनेंगे. उपायुक्त श्री सिंह ने आम जनता से कहा है कि स्थानीय मुद्दे पर किसी के बहकावे में नहीं आयें.
बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी:एसपी : प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी राजीव रंजन ने कहा कि बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. किसी को कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उपद्रव मचाने के प्रयास को कुचल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बंद के आह्वान को देखते हुए सभी थानों में अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गयी है.
शहरी क्षेत्र में विशेष नजर होगी. वज्र वाहन, टीयर गैस, रबर बुलेट की व्यवस्था की गयी है.कंट्रोल रूम में पल-पल की खबर ली जायेगी. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं अप्रिय घटना की सूचना डीसी व एसपी के मोबाइल नंबर के अलावा 100 नंबर पर दें.

Next Article

Exit mobile version