स्वास्थ्य विभाग में दो लाख का घपला!

मामले की जानकारी डीसी को दी गयी सिमडेगा : ठेठइटांगर स्वास्थ्य विभाग में दो लाख घपला होने का मामला प्रकाश में आया है. खाता में रुपये नहीं रहने के कारण रुपये मांग कर जेनरेटर चलाया जा रहा है. वैक्सीन बचाने के लिए बिजली नहीं रहने के कारण जेनरेटर चलाना आवश्यक है. मिली जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:05 AM
मामले की जानकारी डीसी को दी गयी
सिमडेगा : ठेठइटांगर स्वास्थ्य विभाग में दो लाख घपला होने का मामला प्रकाश में आया है. खाता में रुपये नहीं रहने के कारण रुपये मांग कर जेनरेटर चलाया जा रहा है. वैक्सीन बचाने के लिए बिजली नहीं रहने के कारण जेनरेटर चलाना आवश्यक है. मिली जानकारी के मुताबिक ठेठइटांगर स्वास्थ्य विभाग में नये चिकित्सक प्रभारी के रूप में डॉ अंजुलेन आइंद ने 12 मई को प्रभार लिया. प्रभार के समय विभाग के लेजर में लगभग दो लाख रुपये जमा दर्शाया गया.
प्रभार के बाद डॉ अंजुलेन बैंक गयी तथा बैंक स्टेटमेंट की मांग की. किंतु लिंक फेल होने के कारण उन्हें स्टेटमेंट नहीं मिला. इसी क्रम में डॉ अंजुलेन बैंक से रुपये निकालने गयी, तो उन्हें पता चला कि बैंक के खाते में रुपये नहीं है. लेजर में लगभग दो लाख रुपये दिखाया गया है.
उक्त पुरे मामले की जानकारी डॉ अंजुलेन आइंद ने आज उपायुक्त विजय कुमार सिंह को दी. उपायुक्त ने उक्त मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बातें कही. इधर, डॉ अंजुलेन ने बताया कि विभाग में वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिजली की आवश्यकता है. यहां पर तीन चार दिनों से बिजली नहीं है. उन्होंने बताया कि बिजली नहीं रहने के स्थिति में जेनरेटर चलना पड़ता है, किंतु इसके लिए विभाग के पास रुपये नहीं है.

Next Article

Exit mobile version